हमीरपुर में एक सोलह
उपमंडल भोरंज के तहत कड़ोहता के एक सोलह वर्षीय नाबालिग युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी खराब हालत को देखकर उसे टांडा रेफर कर दिया गया। जिसकी वीरवार सुबह टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक अपने पीछे माता-पिता और बड़ी बहन को छोड़ गया है। युवक के पिता-दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। मृतक युवक उपमंडल के ही एक स्कूल में ग्यारवीं कक्षा का छात्र था। अभी तक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।