17-19 मई
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। इसके लिए गुरुवार को बीसीसीआई के सिटी कोऑर्डिनेटर विकास सिंह के नेतृत्व में 7 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने धर्मशाला स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीँ पिछले चार दिनों से जारी बेमौसमी बारिश के थमने और धूप निकलने के बाद एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान की देख-रेख में मिडिल पिचों को तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया।
गुरुवार को स्टेडियम में घास की कटाई कर रोडरोलर चलाया गया। धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल मैच स्टेडियम की मिडिल पिचों पर खेले जाएंगे। इसके लिए एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान की देख-रेख में पिचों को तैयार करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कुल नौ पिचें है। इनमें पांच पिचों पर विकेट कैमरा लगाने की सुविधा है। विकेट कैमरा वाली पांच पिचों में से ही दो पिचों को आईपीएल मैच के लिए तैयार किया जा रहा है।
टीमें फ्लड लाइट में ही करेंगी प्रैक्टिस
आईपीएल की गाइड लाइन के अनुसार टीमें फ्लड लाइट में ही प्रैक्टिस करेंगी। धर्मशाला स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में लाइट्स की व्यवस्था न होने के कारण पंजाब किंग्स इलेवन, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शाम को 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक फ्लड लाइट में अभ्यास करेंगी। पंजाब की टीम 14 मई, दिल्ली की टीम 15 मई और राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंचेगी।
धर्मशाला में 19 हजार दर्शक ही देख पाएंगे मैच
आईपीएल मैचों में फ्रैंचाइजी एक मैच के लगभग 19 हजार दर्शक ही टिकट ही सेल आउट करेगी। स्टेडियम में मैच के दौरान लाइव शो और फ्रैंचाइजी के फैंस बाक्स बनने के चलते बैठने की क्षमता को कम किया गया है। ऐसे तो धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 हजार के लगभग दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा हवन 7 मई को
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के दौरान बारिश न होने और इनके सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए की ओर से 7 मई को विशेष पूजा के साथ हवन किया जाएगा।
धर्मशाला स्टेडियम में हैं 9 पिच
वर्तमान में स्टेडियम कुल 9 पिच मैदान में हैं। धर्मशाला स्टेडियम में 22 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। बीसीसीआई के पास भारत में 10 स्टेडियम हैं, जिनमें धर्मशाला तीसरे नंबर पर आता है। समुद्र तल से 1317 मीटर ऊंचाई पर बने इस स्टेडियम और यहां से दिखने वाले व्यू की तारीफ कई विदेशी क्रिकेटर भी कर चुके हैं। धर्मशाला स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है। दुनिया का यह खूबसूरत क्रिकेट मैदान 2003 में बनाया गया था।
एडवांस सब एयर सिस्टम से सूख जायेगा मैदान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अब मैचों के दौरान होने वाली बारिश ज्यादा देर तक बाधा नहीं बन पाएगी। मैच में बारिश होने के बाद मैदान को 20 मिनट में सूखाकर पूरी तरह से खेलने के लिए फिर तैयार कर लिया जाएगा। मैदान की नई आउटफील्ड के साथ लगाया गया एडवांस सब एयर सिस्टम एचपीसीए के पास एक नई सुविधा हो गया है।