कांग्रेस ने 24 वार्डों
कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की, वार्ड नंबर 33 खलीनी से कांग्रेस के चमन प्रकाश, वार्ड नंबर 30 कंगना धार से कांग्रेस के रामरत्न वर्मा और वार्ड नंबर 34 कनलोग में कांग्रेस के आलोक पठानिया और वार्ड नंबर 29 विकास नगर से कांग्रेस की रचना भारद्वाज चुनाव जीत गई हैं। वार्ड नंबर 31 पटयोग से भाजपा की आशा शर्मा और वार्ड नंबर 32 न्यू शिमला से भाजपा की निशा ठाकुर ने चुनाव जीता है। इसी के साथ कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। भाजपा के नौ उम्मीदवार जीते हैं। माकपा ने एक वार्ड से जीत दर्ज की है।
इन दो वार्डों में जीती भाजपा, वार्ड नंबर 24 सांगटी से कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर, वार्ड नंबर 25 मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा और वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान चुनाव जीत गए हैं। वार्ड नंबर 27 कसुम्पटी से भाजपा की रचना शर्मा और वार्ड नंबर 26 पंथाघाटी से भाजपा की कुसुम ठाकुर चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 20 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत हासिल कर चुकी है। भाजपा के सात उम्मीदवार जीते हैं। माकपा ने समरहिल वार्ड से जीत दर्ज की है।