खबर आज तक

Sports

लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से धर्मशाला में होने वाले आईपीएल को लेकर एचपीसीए और खेलने वाली टीमों की बढ़ी चिंता

featured

लगातार हो रही

मई में लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से एचपीसीए और यहां खेलने वाली टीमों की चिंता बढ़ सकती है। अभी धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के करीब दो हफ्ते का समय है। मई में अमूमन मौसम साफ रहता है। कांगड़ा जिले में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंड का प्रकोप भी जारी है। इधर, मैच के दौरान बारिश न हो, इसके लिए सात मई को एचपीसीए के पदाधिकारी खनियारा स्थित इंद्रुनाग देवता के मंदिर में शीश नवाएंगे। इंद्रुनाग को बारिश का देवता माना जाता है। माना जाता है कि क्षेत्र में जितने भी छोटे-बढ़े आयोजन होते हैं तो इंद्रुनाग देवता से बारिश न होने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है।

सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 7 मई को पूजा-अर्चना के साथ मंदिर में भंडारा होगा और कन्या पूजन भी करवाया जाएगा। इससे पहले 19 फरवरी को भी पूजा की जा चुकी है। धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले मुकाबले सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यहां लीग के अंतिम चरण में यह मुकाबले होंगे। जो हर टीम के लिए करो या मरो की स्थिति वाले हो सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान विभाग ने जताया है, लेकिन धर्मशाला में अब तक खेले गए कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है। दोनों मैचों के लिए सारे टिकट भी बिक चुके हैं। इससे दर्शकों की चिंता भी बढ़ने लगी है।

2019 और 2020 में बारिश ने धुल चुके हैं दो अंतरराष्ट्रीय मैच

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में पहले भी दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण धुल चुके हैं। धर्मशाला स्टेडियम में 15 सितंबर 2019 को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टी-20 का मैच खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन एक गेंद का खेल भी नहीं हो सका। वहीं 12 मार्च 2020 को भी एक बार फिर एचपीसीए स्टेडियम को भारत-दक्षिण अफ्रीका के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली, लेकिन इस बार भी दिनभर लगातार जारी रही बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों को मायूस किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top