हिमाचल प्रदेश की 17 आईटीआई
हिमाचल प्रदेश की 17 आईटीआई में नए सत्र में 27 नई ट्रेड शुरू होंगे। अगस्त 2023 में इन 17 आईटीआई में दाखिला आरंभ होगा और सूबे के 627 विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे। इसमें कुल्लू की शमशी आईटीआई भी शामिल है, जहां सोलर तकनीशियन के पढ़ाई हो सकेगी। यह कोर्स एक साल होगा और 20 विद्यार्थी इसमें दाखिला ले सकेंगे। प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड शुरू करने से युवाओं को रोजगार में भी अवसर प्रदान होंगे। इन ट्रेडों को पढ़ाने के लिए सरकार ने 27 इंस्ट्रक्टर के पदों को भी भरने की मंजूरी प्रदान की है।
इसमें आईटीआई नादौन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीशियन में 24 सीटें और मेकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन की 48 विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। जबकि पंडोगा आईटीआई में मेकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन की 48, घुमारवी में फाइबर टू होम तकनीशियन में 24, शाहपुर आईटीआई में मेक्ट्रोनिक्स के लिए 48 और इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीशियन में 24, आईटीआई पालमपुर में इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीशियन के 24, आईटीआई जुब्बल में सोलर तकनीशियन की 20, सुंदरनगर में सोलर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल की 20, नाहन में मेकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन की 48, आईटीआई ऊना में इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीशियन की 24,आईटीआई नालागढ़ में रखरखाव मेकेनिक की 40, गमोटा आईटीआई में मेकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन की 48, आईटीआई शमशी में 20 विद्यार्थी सोलर तकनीशियन की पढ़ाई करेंगे।
आईटीआई सुन्नी में मेक्ट्रोनिक्स में 48, प्रगतिनगर आईटीआई मेकेनिक इलेक्ट्रिक वाहन में 48, आईटीआई अर्की में फाइबर टू होम टेक्नीशियन के 24, बालकरूपी आईटीआई में सोलर तकनीशियन की 20 और आईटीआई नगरोटा सेराथाना में 24 विद्यार्थियों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीशियन की शिक्षा दी जाएगी। आईटीआई शमशी कुल्लू के निदेशक सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार ने शमशी समेत 17 आईटीआई में अगल-अलग ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं।