स्पेशल ओलंपिक
गणपति एजूकेशन सोसायटी कुनिहार के दिव्यांग खिलाड़ी अवनीश कौंडल का चयन स्पेशल ओलंपिक के लिए हुआ है। अवनीश बास्केटबाल टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही संस्था की ओर से टीम के मुख्य कोच राजकुमार पाल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। ग्रीष्मकालीन अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 12 से 27 जून तक जर्मनी की राजधानी बर्लिन में होने जा रही है। संस्था के मुख्य सलाहकार कामेश्वर शर्मा ने अवनीश और कोच राजकुमार पाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि ग्रामीण परिवेश से संबंधित प्रतिभाशाली दिव्यांगों को यह अवसर मिल रहा है।
गणपति एजूकेशन सोसायटी पिछले 18 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास के लिए अहम योगदान दिया जा रहा है। संस्था की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर 15 खिलाड़ी प्रतिभा दिखा चुके हैं। यह पहला अवसर है जब संस्था का कोई दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा।