आम जनता के लिए
पहली बार आम जनता के खुला 173 साल पुराना राष्ट्रपति निवास मशोबरा लोगों की पसंदीदा सैरगाह बनने लगा है। 23 अप्रैल को इसे जनता के लिए खोला गया था। इसके खुलने के एक हफ्ते के भीतर ही 1,139 लोगों ने यहां की सैर कर ली है। रोजाना 200 से ज्यादा लोग यहां की सैर के लिए आ रहे हैं। यहां की शांत और हरी भरी वादियां हर किसी को पसंद आ रही हैं। आए दिन लोग और सैलानी यहां भ्रमण के लिए आ रहे हैं। वहीं, स्कूली बच्चे भी अधिक संख्या में राष्ट्रपति निवास की सैर कर रहे हैं। यहां भारतीय नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 50 रुपये है। विदेशी नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये शुल्क है।
वहीं सरकारी स्कूल के बच्चों को 30 जून तक निशुल्क प्रवेश रहेगा। राष्ट्रपति निवास सरकारी अवकाश और प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आम जनता के लिए वर्ष भर खुला रहेगा। शनिवार को भी वीकेंड पर यहां 213 लोगों ने राष्ट्रपति निवास का मनमोहक दृश्य देखा। लोगों के लिए लकड़ी से बना भवन आकर्षक का केंद्र रहता है। इसके अलावा लोगों को तीन रंग के बैंगनी, लाल और पीले ट्यूलिप पार्क और हरी-भरी वादियां अधिक आकर्षित करते हैं। राष्ट्रपति निवास के मैनेजर भरत भूषण ने बताया कि छह दिनों में 1,139 लोगों ने राष्ट्रपति निवास में भ्रमण किया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में अधिक संख्या में लोगों ने भ्रमण किया, लेकिन बीते दो दिन में खराब मौसम के चलते कम लोग आ रहे हैं।