सोलन में पुलिस
नालागढ़ और जोघों पुलिस ने अवैध खनन करते हुए नौ वाहन पकड़े जिसमें पांच वाहन सीज कर दिए है जबकि चार वाहनों से 60,000 रुपये जुर्माना वसूला। डीएसपी फिरोज खान ने कार्यभार संभालने के बाद ही खनन माफिया के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने पहले दिन की पंजेहरा क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे हुए पांच ट्रैक्टर जोघों में एक साथ पकड़े और पांचों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने पंजेहरा में दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर को खनन सामग्री के साथ पकड़ा।
पुलिस ने इन दो टिप्परों से 50,000 रुपये और एक ट्रैक्टर से 5,000 हजार रुपये जुर्माना वसूला। उधर, जोघों पुलिस ने बघेरी में एक ट्रैक्टर अवैध रूप से खनन सामग्री के साथ पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर संचालक से 5,000 हजार रुपये जुर्माना किया। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने जुर्माना वसूलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस भविष्य में भी इसी तरह से अभियान जारी रखेगी। 223 वाहनों के चालान बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 223 वाहनों के चालान किए और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पुलिस ने कोटपा अधिनियम के तहत 23 लोगों के चालान कर 3100 रुपये जुर्माना वसूला।