श्री चिंतपूर्णी जी
श्री चिंतपूर्णी जी में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट जून 2023 से चलाने की तैयारी चल रही है। प्रथम चरण में चार इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलेंगे। इससे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। यह सुविधा शुरू करने पहले से मंदिर न्यास सुविधाएं जुटा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कतें पेश न आए। इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से काफी हद तक मंदिर सड़क मार्ग पर यातायात से राहत मिलेगी। श्री चिंतपूर्णी जी में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलाने का पहले ही सफल ट्रायल किया जा चुका है। अब इस योजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया चल रही है।
आठ सीटर इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट लगातार बाबा माईदास भवन से मंदिर परिसर तक चलते रहेंगे। इसमें पात्र श्रद्धालु बैठकर आ जा सकेंगे। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट खरीद की प्रक्रिया रूक गई है। आदर्श अचार संहिता हटते ही यह प्रक्रिया शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट नियमित रूप से चलाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग हॉल और बैठने समेत अन्य सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को बिना असुविधा के सीधे यह कार्ट मंदिर लिफ्ट के पास पहुंचाएगा। इसके संचालन के साथ श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक अपने वाहनों को लेकर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
एक बार चार्ज करने पर चलेगा 70 किलोमीटर एक बार चार्ज करने पर 50 से 70 किलोमीटर चलने वाले इस इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को अधिकतम 18 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है। इससे कोई आवाज या प्रदूषण भी नहीं फैलती है। मंदिर न्यास की तरफ से इस सुविधा के लिए शुल्क निर्धारित किया जा सकता है। इसका फैसला मंदिर न्यास की बैठक में लिया जाएगा। बेहद कम शुल्क के साथ यह सेवा उपलब्ध रहेगी। सामान्य श्रद्धालु पैदल ही मंदिर परिसर तक जा पाएंगे। तीन जगह लगेंगे बूम बैरियर श्री चिंतपूर्णी मंदिर के लिए जाने वाले रोड पर तीन जगह इलेक्ट्रॉनिक बूम बैरियर भी लगेंगे। वर्तमान यह बैरियर मैनुअल हैं। यहां पुलिस और होमगार्ड जवान सेवाएं दे रहे हैं। आने वाले दिनों में मंदिर रोड में यातायात वन-वे करने की भी योजना चल रही है। श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आठ सीटर इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट चलाने की तैयारी है। इससे पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काम किया जा रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। -राघव शर्मा, उपायुक्त ऊना