हिमाचल में छह
हिमाचल प्रदेश में छह नए निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलने और पुराने 14 संस्थानों में नए ट्रेड शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय के पास इस बाबत 20 आवेदन आए हैं। अब सभी आवेदकों के दस्तावेजों की जांच के बाद प्रदेश सरकार संस्थान खोलने का फैसला लेगी। प्रदेश में अभी निजी क्षेत्र में 140 और सरकारी क्षेत्र में 152 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चल रहे हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर ने बीते दिनों एक पत्र जारी कर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए निजी क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने और नए ट्रेड शुरू करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
निदेशालय के पास इस संदर्भ में कुल 20 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें से छह नए निजी संस्थान खोलने और 14 पुराने संस्थानों में नए ट्रेड शुरू करने के लिए आवेदन हैं। अब निदेशालय की ओर से नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग के नियमों के आधार पर आवेदनों को जांच कर नए शिक्षण संस्थान और नए ट्रेड शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कम से कम चार ट्रेड शुरू किए जाएंगे। इन आवेदनों की जांच के लिए निदेशालय की ओर से मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्रदेश सरकार की मंजूरी लेने के बाद नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को हरी झंडी मिलेगी। तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि नए आईटीआई खुलने और 14 संस्थानों में नए ट्रेड शुरू होने से विद्यार्थियों को फायदा होगा।