इंदौरा में गेहूं की फसल
विकास खंड इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाख में गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग आठ किसानों की फसल राख हो गई है। इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत पलाख की प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि बुधवार शाम फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि गेंहू की फसल में भयानक आग लग गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और लोगों से मदद मांगी तो आसपास के लोग ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पलाख के लगभग 8 किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। नायब तहसीलदार इंदौरा गगन सिंह ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है और नुकसान की जानकारी जुटा ली गई है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जो भी उचित मुआवजा बनेगा वह किसानों को दिलाया जाएगा।