रास्ता पूरा न बनाने
ग्राम पंचायत लुधियाड के अधीन वार्ड नं-7 में रास्ता निर्माण को लेकर गांववासी व प्रधान आमने-सामने आ गए हैं। गुस्साए गांववासियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों का कहना है कि गांव में करीबन 700 की आबादी है तथा आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। पंचायत सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि रास्ते के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत दो लाख रुपए की सेंक्शन हो चुकी है, लेकिन प्रधान द्वारा कार्य को नहीं करवाया जा रहा है। तकनीकी सहायक अमिता शर्मा ने कहा कि इस मार्ग की सेंक्शन हो चुकी है तथा प्रधान इस कार्य को करवाने में आनाकानी कर रही है। प्रधान मीना देवी ने कहा कि इस मार्ग के कार्य में जमीन का पर्चा नहीं लगाया गया है, जिसके चलते कार्य को रोका गया है।