जेओए आईटी पेपर लीक
पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बड़ा खुलासा कर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक भंग किए जा चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी ममता उर्फ सोनिया और दूसरी आरोपी दलाल सोहन सिंह की धर्मपत्नी शैलजा शामिल हैं। एसआईटी ने दोनों को मंगलवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाना बुलाया था। जहां पर लंबी पूछताछ के बाद पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इन दोनों महिला आरोपियों को बुधवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा मामले में अभी तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसआईटी ने 11 मार्च, 2023 को इस मामले में भंग हो चुके चयन आयोग के चपरासी किशोरी लाल, चपरासी मदन लाल, मदन लाल के पुत्र विशाल चौधरी और भतीजे दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। लंबे समय तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के बाद विशाल चौधरी और दिनेश कुमार को बीते 19 अप्रैल को हमीरपुर न्यायालय से जमानत मिल चुकी है, जबकि किशोरी लाल और मदन लाल अभी तक न्यायिक हिरासत में हैं। पोस्ट कोड 819 में आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार की जमानत पर मंगलवार को न्यायालय में सुनवाई हुई और अब अदालत ने 27 अप्रैल को जमानत पर आगामी सुनवाई तय की है। दलाल सोहन लाल की जमानत पर अब आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। वहीं, सात अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत बुधवार को खत्म हो रही है, जिन्हें फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा। उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा मामले में दो अन्य महिला आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है। दोनों बुधवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे।