भानुपल्ली से लेकर बैरी
भानुपल्ली से लेकर बैरी तक बिछाई जा रही रेललाइन निर्माण कार्य में लगी एफकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी के जकातखाना गेट के बाहर मजदूरों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। जिला बिलासपुर की सीआईटीयू के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन में मजदूरों ने गेट मीटिंग की जिसमें कई सीटू नेताओं ने मजदूरों को संबोधित किया। सीटू नेताओं का कहना था कि रेलवे निर्माण कार्य में श्रम कानूनों की उल्लंघना की जा रही है। मजदूरों को उनकी वेतन पर्ची, पीएफ पर्ची तथा न्यूनतम वेतन से भी महरूम रखा जा रहा है।
इसके साथ ही मजदूरों को सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि यदि यूं ही कम्पनी द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता रहा, तो मजदूर हड़ताल पर जाने से पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना था कि मजदूरों का शोषण बंद करने के साथ ही हर हाल में श्रम कानून कड़ाई से लागू किए जाएं।