ऊना में पशुओं
जिलेभर में पशुओं को खुर और मुंह रोग से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू होगा। पशु पालन विभाग की ओर से शुरू किए जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य पशु पालकों को लाभ पहुंचाना है। इससे पशुओं का खुर और मुंह की बीमारी से बचाव भी होगा। अभियान के तहत जिले के 1.32 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालकों को यह सुविधा विभाग की ओर से घरद्वार पर दी जाएगी। मंगलवार से अभियान को लेकर टीमें फील्ड में जुट जाएंगी। इस दौरान गांव-गांव जाकर टीकाकरण किया जाएगा। इस रोग में मुख्य रूप से पशुओं को खुर और मुंह का पकना होता है।
पीड़ित पशु के खुर और मुंह के आसपास दाने हो जाते हैं। खुर के पास बीच के भाग में मास फट जाता है। इससे पशु लंगड़ाकर चलने लगता है और रोग बढ़ने पर पशुओं को चलने में दिक्कत आ जाती है। इसको देखते हुए पशु पालन विभाग साल में दो बार यह अभियान चलाता है। इसके तहत साल का पहला टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू होगा। पशु पालन विभाग ने सरकार के सहयोग से टीकाकरण के लिए पर्याप्त डोज भी खरीद लिए हैं। विभाग की चिकित्सीय टीमों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिले में खुर एवं मुंह के रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू होगा। पशु पालकों को इसका लाभ देने के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। -डॉ राजीव वालिया, सहायक निदेशक, पशु पालन विभाग ऊना।