शिमला के जाखू
राजधानी में आए दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। बता दें कि यहां पर ज्यादातर लकड़ी के पुराने मकानों में आग लग रही है। शिमला के जाखू में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। पुराने मकान में 50 लाख का सामान रखा था, जो जल गया। पुराना लकड़ी का मकान टुटू के अमित शर्मा का है। शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा पेश आया। हालांकि पुराना घर होने की वजह से इस मकान में कोई नहीं रहता था ।
आग लगने पर लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया, लेकिन सडक़ खराब और तंग होने की वजह से समय से गाडिय़ां नहीं पहुंच पाई। फायर ब्रिगेड की टीम डेढ़ घंटा लेट पहुंची, तब तक सारा मकान मिट्टी में ढेर हो चुका था। रिज फायर स्टेशन ऑफिसर मनसा राम का कहना है कि सूचना मिलते ही 19 जवानों की टीम घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हो गई थी। सडक़ काफी तंग थी जिस वजह से बड़ी गाड़ी नहीं जा सकी।