IPL: 2023
मोनिका शर्मा , धर्मशाला
दुनिया के सबसे खूवसूरत स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17-19 मई को खेले जाने वाले 64वें और 66वें मुकाबले आईपीएल मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री 22 अप्रैल शुक्रवार मध्यरात्रि से शुरू होगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 22 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पेटीएम इनसाइडर वेब साइट पर शुरू कर दी जाएगी। दर्शक आधिकारिक वेब साइट Buy IPL 2023 Tickets @ Paytm पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल टिकटों की भारी मांग है। 10 साल के अंतराल के बाद एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 16 सीजन के 2 आईपीएल मैचों की मेजबानी की जानी है। आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो गया है। हालांकि पिच की तैयारी मई के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी। आईपीएल मैचों में बारिश न होने और सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए की ओर से सात मई विशेष पूजा के साथ हवन किया जाएगा।
14-15 मई को पंजाब और दिल्ली, 17 मई को आएगी राजस्थान की टीम
17 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए पंजाब किंग्स इलेवन 14 मई को और दिल्ली की टीम 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 17 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। होटल पवेलियन में टीमों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। सभी टीमें प्रैक्टिस शाम 6 बजे से 9 बजे तक फ्लड लाइट्स में मस्टडियम में मध्य विकेट पर करेंगी।
पिच की तैयारी मई के पहले सप्ताह में
बीसीसीआई के एलीट पैनल के पिच क्यूरेटर एवं एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मैदान आईपीएल मैचों के लिए तैयार हो चुका है। इसके अलावा पिच की तैयारी मई के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। सुनील चौहान ने बताया कि इस मैदान को छह महीने की कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया, इसमें ग्राउंड स्टाफ ने भी खूब मेहनत की है। धौलाधार की वादियों में बना धर्मशाला का मैदान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी विश्व विख्यात है, लिहाजा हमारी कोशिश भी यहीं है कि इस मैदान को और भी सुंदर बनाया जाए।
25-30 ग्राउंड स्टाफ की रहेगी ड्यूटी
आईपीएल मैचों के दौरान एचपीसीए 25 से 30 की संख्या में ग्राउंड स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि इस दौरान धर्मशाला के अलावा अन्य स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को भी बुलाया जाएगा,ताकि वे एक-दूसरे से अनुभव साझा कर सकें। गौरतलब है कि धर्मशाला 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा। यहां पर पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।
पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान
धर्मशाला स्टेडियम पंजाब किंग्स आईपीएल टीम का दूसरा घरेलू मैदान है और इस मैदान पर पंजाब आईपीएल टीम के दो मैचों की मेजबानी की जाएगी। यह खूबसूरत क्रिकेट मैदान 2003 में स्थापित किया गया था और धर्मशाला स्टेडियम की बैठने की क्षमता 23000 है। अन्य मैदानों की तुलना में बैठने की क्षमता कम होने के कारण, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के दौरान टिकेटों की उच्च मांग रहती है। इस मैदान के दो सिरों के नाम रिवर एंड और कॉलेज एंड हैं।