पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के एक दवा निर्माता उद्योग में मंगलवार तडक़े इनकम टैक्स की रेड से हडक़ंप मच गया। मंगलवार सुबह पांवटा साहिब स्थित दवा निर्माता कंपनी के गेट पर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब नंबर की करीब नौ गाडिय़ां पहुंची तो उद्योग प्रबंधन में हडक़ंप मच गया। बताते हैं कि जिस समय दवा निर्माता कंपनी में इनकम टैक्स की रेड पड़ी उस समय नाइट शिफ्ट चल रही थी और नाइट शिफ्ट वाले कर्मचारी बाहर निकलने ही वाले थे कि इनकम टैक्स के अधिकारी गेट पर खड़े हो गए। इसके चलते नाइट शिफ्ट के कर्मचारियों को अंदर ही रोका गया।
जो कर्मचारी नाइट शिफ्ट में थे उन्हें अंदर ही रोका गया और सुबह की शिफ्ट के किसी भी कर्मचारी को अंदर एंट्री नहीं मिली। बताते हैं कि आयकर विभाग की टीम रिकार्ड खंगाल रही है। सूत्र बताते हैं कि दवा निर्माता उद्योग जी लैबोरेट्री के पांवटा साहिब समेत हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान के उद्योगों में भी एक साथ छापामारी हुई है। इनकम टैक्स के अधिकारी दवा निर्माता कंपनी का रिकार्ड खंगाल रहे हैं। मंगलवार सुबह जब आयकर विभाग की टीम पांवटा साहिब पहुंची और जैसे ही इसकी सूचना अन्य उद्योगों को लगी तो उनमें भी हडक़ंप मच गया।
चंडीगढ़ की टीम ने जांचे दस्तावेज
कंडाघाट। कालका-शिमला एनएच पर कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक निजी होटल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली। टीम के पहुंचते ही होटल में हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई। टीम के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने होटल में तैनात सभी अधिकारियों और अन्य स्टाफ कर्मचारियों के फोन कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई को शुरू कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम करीब दस गाडिय़ों में सुबह सात बजे होटल पहुंची। हालांकि स्टाफ के कर्मचारियों को होटल से अंदर आने और बाहर जाने से नहीं रोका गया, लेकिन फोन रेड डालने वाली टीम के कब्जे में ही रहे। आलम यह था कि होटल के बाहर जो चहल- पहल रहती थी, वो सुनसान हो गई। खबर लिखे जाने तक टीम होटल के अंदर ही मौजूद थी।