धर्मशाला में IPL मैचों
ऑनलाइन विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी, प्री-रिजस्ट्रेशन करा सकते दर्शक, 1 से 15 हजार तक रेट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले 2 IPL मैचों में 38 दिन का समय बचा है। धर्मशाला में IPL 2023 का 64वां मैच 17 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। 66वां मैच में 19 मई को किंग्स का ही राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला होगा। इन दोनों मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
IPL 2023 : कहां होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग IPL 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो अभी नहीं खुली है, लेकिन अगर आपको सबसे पहले मैच के टिकट चाहिए तो आप इसके लिए प्री-रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। बुकमाईशो की वेबसाइट https://in.bookmyshow .com/ और ऐप पर IPL 2023 के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लाइव कर दिया गया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी।
IPL 2023: कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट सबसे पहले बुक माई शो की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं। बुक माई शो की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर आप IPL 2023 ऑनलाइन टिकट खोज सकते हैं। जिस मैच को आप देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें और रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद सभी जरूरी जानकारी देते हुए फॉर्म को पूरा भरें और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
1000 से 15 हजार तक टिकट की कीमत IPL मैचों में टिकट की सबसे कम कीमत 1000 रुपए और कॉरपोरेट बॉक्स की सबसे महंगी टिकट 10 से 15 हजार रुपए तक होने की उम्मीद है। धर्मशाला के मैच की टिकटों के लिए IPL फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन 15 अप्रैल तक टिकटों के दाम तय करके इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर देगी।