सालाना महादंगल
धर्मशाला विधानसभा हलके के निचले छोर पर बसे पर्यटक स्थल भीम टिल्ला के निकट सालाना महादंगल 11-12 अप्रैल को होगा। इस दंगल में उत्तरी भारत के कई नामी पहलवानों को न्योता भेजा गया है। मेला कमेटी की पहली मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि इस बार सीधी चैलेंज के आधार पर 10 मुकाबले करवाए जाएंगे। इसमें 15 हजार तक सीधा इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा रूटीन मुकाबलों से लेकर माली तक लाखों रुपए के इनाम बांटे जाएंगे।
मेला कमेटी के सदस्यों कुलदीप, मलकीत, राकेश, संदीप, सुदेश, संजय, केहर, तरेंद्र, हरभजन सिंह, जोगिंद्र, अमर सिंह, रविंद्र, रमन, विकास सैनी, सतीश आदि ने बताया कि बड़ी माली का आधार पहलवानों की रैंकिंग के आधार पर तय होगा। यह मेला चैतड़ू, बगली, मनेड, कंद्रेहड़, इच्छी, घणा, ढगवार, मंदल आदि गांवों के लोग सामूहिक रूप से करते हैं। पहले यह मेला पर्यटक स्थल भीम टिल्ला के एक छोर पर होता था, लेकिन समय के साथ साथ अब वहां रोक के चलते इसे ट्रक यूनियर के निकट आयोजित किया जाता है। इस मेले में लोग खासतौर से मिट्टी के बर्तन खरीदने आते हैं। द्रौपदी के बाग के निकट होने वाले इस आयोजन को लेकर लोग बढ़ चढक़र अपना योगदान दे रहे हैं। सदस्यों ने बताया कि जल्द ही कमेटी की एक और मीटिंग होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।