खबर आज तक

Himachal

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का उद्घाटन 15 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करवाने की कोशिश की जाएगी : अनुराग ठाकुर

Featured

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन 

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का उद्घाटन 15 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करवाने की कोशिश की जाएगी। शुक्रवार को श्री नयनादेवी जी में पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशभर में मोदी सरकार ने जिस तरह से आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन रेलवे लाइन के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जोकि अब तक का रिकॉर्ड है। कहा कि किरतपुर-नेरचौक फोरलेन रिकॉर्ड समय में बनाया जा रहा है। फोरलेन की टनल निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। फोरलेन शुरू होने से तीन घंटे का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।

बता दें किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की सबसे बड़ी सुरंग बनकर तैयार है। उपमंडल श्री नयनादेवी जी के कैंची मोड़ स्थित 1800 मीटर लंबी इस सुरंग में ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैसों की मात्रा जानने वाले सेंसर लगाए गए हैं। सुरंग में वेंटिलेशन के लिए फैन, सुरक्षा के लिए टेलीफोन, कैमरे और अग्निशमन यंत्र भी स्थापित किए गए हैं। टनल में हाई मास्ट लाइट्स भी लगाई गई हैं। यह सुरंग 22 माह में बनकर तैयार हुई है। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top