हिमाचल प्रदेश कर्मचारी
डीआईजी जी शिवा कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग से 30 पोस्ट कोड का पेपर लीक हुआ है। 22 पोस्ट कोड की जांच चल रही है जिनमें तीन में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
19 पोस्ट कोड में जारी जांच में भी विजिलेंस हेडक्वार्टर में एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति आ गई है। सरकार से भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम, 1988 की धारा 17ए में परमिशन ली जाएगी उसके बाद एफआईआर दर्ज होगी। इसके बाद और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आयोग के पूर्व सचिव को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है। आगे भी पूछताछ जारी है।