स्कूल शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मुहैया करवाई जाने वाले डॉ. राधाकृष्ण छात्रवृति योजना के लिए 85 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले परीक्षार्थी को 10 अंक मिलेंगे। इसके अलावा जिस अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 50 हजार से कम होगी, उसे भी 10 अंक आवंटित किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृति योजना के लिए अंकों का निर्धारण किया है।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वर्ष 2022 में संचालित दसवीं और 12वीं की नियमित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14-14 मेधावी विद्यार्थियों को डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृति प्रदान करेगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने पात्र विद्यार्थियों से 29 अप्रैल तक आवेदन मांगे थे। इस छात्रवृति को आवंटित करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने अंकों का निर्धारण किया है।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए अंक निर्धारण सूची के में अभ्यर्थी को एक से लेकर 10 तक अंक दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक और आर्थिक दोनों ही मापदंडों को अहम माना है। शैक्षणिक स्तर पर 85 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थी को 10 अंक दिए जाएंगे, वहीं आर्थिक आधार पर 50 हजार से कम सालाना इनकम वाले अभ्यर्थी को भी 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
किसे कितने मिलेंगे अंक
शैक्षणिक. आर्थिक. अंक
65 से 66 फीसदी 50 हजार से कम 01
67 से 68 51 से 60 हजार 02
69 से 70 61 से 65 हजार 03
71 से 72 66 से 70 हजार 04
73 से 74 71 से 75 हजार 05
75 से 76 76 से 80 हजार 06
77 से 78 81 से 85 हजार 07
79 से 80 86 से 90 हजार 08
81 से 85b 91 से 95 हजार 09
85 से अधिक 96 से एक लाख 10
डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृति योजना के लिए शैक्षणिक और आर्थिक आधार पर अंकों का निर्धारण किया गया है। इसी के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी गलत जानकारी बोर्ड को मुहैया करता है तो उसकी पात्रता को रद्द कर दिया जाएगा।