खाद्य आपूर्ति विभाग
जिला कांगड़ा में 14,117 राशन कार्ड फर्जी निकले हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन कार्डों को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे लोग दो स्थानों पर कार्ड बनवाकर फर्जी तरीके से डिपो का राशन ले रहे थे। वहीं जब खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आदेश जारी किए गए तो सर्वे के दौरान जिले में इन फर्जी कार्ड धारकों की संख्या का खुलासा हुआ। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के दौरान फर्जी राशन कार्डों में सबसे अधिक मामले इंदौरा क्षेत्र से आए हैं। इंदौरा में 2120 फर्जी कार्ड धारकों की ओर से डिपो राशन की सुविधा का लाभ उठाया जा रहा था। वहीं धर्मशाला में फर्जी कार्ड धारकों के सबसे कम 169 मामले सामने आए।
राशन कार्ड आधार से लिंक करवाने के निर्देश
जिला कांगड़ा में राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड आधार से लिंक करवाने के निर्देश जारी हुए थे। इस दौरान सर्वे के तहत जिला कांगड़ा में 14117 ऐसे कार्ड धारक हैं, जो दो जगह डिपो का राशन ले रहे थे। विभाग की ओर से इन कार्ड धारकों का एक राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है।