बाइक सवार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी सफलता अर्जित करते हुए बाइक सवार युवक और युवती के कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। पंजाब के रोपड़ जिला की नंगल तहसील के गोलनी निवासी रूपलाल और उसके साथ बाइक पर सवार 27 वर्षीय नंगल निवासी निशा पत्नी प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को आरोपियों पर शक न हो इसलिए आरोपियों ने बाइक पर अपने साथ एक छोटे बच्चे को भी बिठा रखा था। पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 63.58 ग्राम पाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकाबंदी की थी।