पंजाब के बिगड़े हालातों
पंजाब राज्य में बिगड़े हालातों ने दियोटसिद्ध पहुंचने वाले पंजाब के काफी अधिक श्रद्धालुओं के पांव रोक लिए हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी का यही मुख्य कारण माना जा रहा है। मंगलवार को भी पंजाब राज्य से कम संख्या में श्रद्धालु बाबा बालकनाथ की नगरी में दर्शनों के लिए पहुंचे। हालांकि अन्य राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी अच्छी रही। बताया जा रहा है कि पंजाब से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगभग 40 फीसदी की कमी हो गई है। चैत्र मास मेलों में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पंजाब राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचते हैं। बाबा बालकनाथ के प्रति गहरी आस्था होने के चलते पंजाब के श्रद्धालु अपनी मन्नत के अनुरूप कभी औंधे मुंह तो कभी घुटनों के बल चलते हुए मंदिर तक आते हैं।
इस बार भी श्रद्धालुओं के चैत्र मास मेलों में पहुंचने का क्रम जारी है, लेकिन पंजाब के बिगड़े हालों की वजह से वहां से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंगलवार को हुई गणना के अनुसार बाबा बालक नाथ के दरबार में तकरीबन 16 लाख 18 हजार 60 रुपए का चढ़ावा चढ़ा एवं एक लाख 34 हजार 120 रुपए दान में प्राप्त हुए जो कि लगभग 17 लाख 52 हजार 180 रुपए हैं। मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने बताया कि बाबा बालकनाथ के दरबार में तकरीबन 58 ग्राम चांदी का भी चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया है। विदेशी मुद्रा की बात की जाए, तो अमरीका 2222 डॉलर और कनाडा 195 डॉलर यहां पर चढ़ाए गए।