विकलांग कल्याण संघ
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
विकलांग कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष तकदीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट में विकलांगों को अच्छी पेंशन के साथ कुछ भी राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने इस वर्ग की हमेशा अनदेखी की थी, अब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उन्हें राहत मिलने की बड़ी उम्मीद थी, लेकिन बजट में कोई खास राहत न मिलने से इस वर्ग में निराशा है। जारी प्रेस बयान में तकदीर सिंह ने कहा कि विकलांगों को भी मुख्यधारा में जोड़ा जाए, ताकि यह वर्ग भी समाज में मान सम्मान की जिंदगी जी सकें।
उन्होंने सरकार से दिव्यांगों को 5 हजार रुपये पेंशन देने, दिव्यांगों का बैकलॉग भरने, दिव्यांग खिलाडिय़ों को फ्री कोचिंग, दिव्यांगों को नौकरी न मिलने पर खोखे या दुकानों का आवंटन करने, दिव्यांगों को अच्छी क्वालिटी के कृत्रिम अंग देने, दिव्यांगों को निगमों, बोर्डों में नियुक्तियां देने और दिव्यांग आयुक्त की नियुक्ति करने, दिव्यांगों को जाति आधार पर नहीं, बल्कि दिव्यांगता के आधार पर मकान देने, हर जिला में दिव्यांग भवनों का निर्माण करने की मांग उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनमें दिव्यांगों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से दिव्यांग कल्याण संघ को काफी उम्मीदें थी, दिव्यांगों के लिए सरकार बजट में प्रावधान करेगी, लेकिन उम्मीदें धरी की धरी रह गई हैं।