आम तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड
जिला कांगड़ा में आम की फसल सबसे ज्यादा पैदा होने वाली फसल है। इस बार आम की फसल का ऑन एयर है।
हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इस बार आम की बंपर फसल होने के आसार हैं। जिला के नूरपुर और इंदौरा में सबसे ज्यादा फसल होती है। सब ठीक रहा तो अच्छा बोर होने के चलते इस बार कांगड़ा में आम की पैदावार 24 हजार मीट्रिक टन को टच कर जाएगी। नूरपुर और इंदौरा समेत हर इलाके में अच्छा बोर है। अमूमन जिला में 19 से 22 हजार मीट्रिक टन आम होता है। डेढ़ लाख के करीब फार्मर किसी न किसी तरह से आम की पैदावार से जुड़े हैं।
बागवानी की विभागीय टीमों ने जिला का दौरा किया है। उसमें पाया गया है कि आम में अच्छा बोर है। बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ कमलशील नेगी ने बताया कि हाल ही में कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं, लेकिन इनका आम पर ज्यादा असर नहीं हुआ है। सब ठीक रहा और मौसम ने साथ दिया, तो आम की बंपर फसल होगी। गौर रहे कि जिला में डेढ़ लाख के करीब बागवान हैं। लोग किसानी से लगातार बागवानी की तरफ मुड़ रहे हैं। ऐसे में विभाग में खाली पदों को भरा जाना समय की मांग है।
खाली पद बने टेंशन
बागबानी विभाग में कुल 197 पदों में से 103 पर अधिकारी- कर्मचारी तैनात हैं, जबकि जिला भर में 94 पद खाली चल रहे हैं। किसी तरह काम हो तो रहे हैं, लेकिन देरी होने के कारण बागबानों में निराशा है। विभाग के पास एचडीओ के 31 पद मंजूर हैं। इनमें 10 पदों पर अधिकारी तैनात हैं, जबकि 21 पद खाली चल रहे है।