परीक्षाओं के दौरान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जा रही टर्म-2 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान अब तक प्रदेश भर में नकल के 30 मामले सामने आए हैं।
बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड नकल रोकने के लिए गंभीर है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया है कि वे ईमानदारी से परीक्षा दें। अब तक पकड़े गए नकल के मामलों में रोहड़ू के एक सरकारी स्कूल में चार मामले और एक निजी स्कूल में 22 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा के एक सरकारी स्कूल में नकल के चार मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिन भी छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है, उन्हें बोर्ड के प्रावधानों के अनुसार परीक्षा के बाद अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।