मेंहदी प्रतियोगिता में शिल्पी प्रथम
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में स्वर संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने बनवाया प्रतिभा का लोहा
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर संवाद का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. मीनाक्षी दता ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज केंद्रीय छात्र संघ की अध्यक्षा निकिता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। डा. एस.के. सोनी ने पुष्प गुच्छ भेंट करके मुख्यातिथि का स्वागत किया। सुगम संगीत वर्ग में 14 प्रतिभागियों ने लोक गीत, भजन और हिंदी गीत प्रस्तुत किए।
सुगम संगीत वर्ग में मिलन चौधरी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय और हितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य की प्रतिस्पर्धा में 15 विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, रजनी ने दूसरा और शशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य वादन प्रतियोगिता में प्रतीक ने प्रथम, इमरान ने दूसरा और अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य गान प्रतियोगिता में सामान्य हॉस्टल की छात्राओं ने प्रथम, बॉयोटेक विभाग की छात्राओं ने द्वितीय और बी.बी.ए. की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंकिता शर्मा प्रथम, रुचिका राणा द्वितीय और दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में 16, रंगोली में 8, मूर्ति प्रति रूपण में 7 तथा दृश्य चित्रण में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता में शिल्पी ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और दामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृश्य चित्रण प्रतियोगिता में निशांत, सोनाली और मेघा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में ईशा प्रथम, रीता द्वितीय और तिशा तृत्य स्थान पर रहे। मूर्ति प्रतिरूपण प्रतियोगिता में दिया ने प्रथम, रोहन ने दूसरा और मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उनके चहुंमुखी विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा को जरूर पहचानना चाहिए।